अतिमहत्वपूर्ण
संख्या 576/नौ-4-06-31ज/01
प्रेषक,
श्री प्रकाश सिंह,
विशेष
सचिव
उत्तर प्रदेश शासन।
सेवा में,
-
निदेशक,
स्थानीय निकाय,
उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
-
प्रबन्ध निदेशक,
उत्तर प्रदेश जल निगम,
लखनऊ।
नगर विकास अनुभाग-४ |
लखनऊ: दिनांक 21 फरवरी, 2006 |
विषय- सभी प्रकार की भर्तियों पर
प्रतिबन्ध।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक शासन के पत्र संख्या
6482/नौ-4-03,
दिनांक 6.9.2003 का कृपया संदर्भ
करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा प्रमुख सचिव
नियुक्त एवं कार्मिक विभाग के पत्र
संख्या-1670-का-2/2003/20/ एक/01, दिनांक
29.8.2003 की छाया प्रति संलग्न करते
हुए, कार्मिक विभाग के उक्त पत्र में निहित निदर्शों का अनुपालन किये जाने के
निर्देश
दिये गये थे। उल्लेखनीय है कि कार्मिक विभाग के उक्त
संदर्भित पत्र दिनांक
29.8.2003 द्वारा सभी प्रकार की
भर्तियों को अग्रेतर आदेशों
तक स्थगित किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
2- नगर विकास अनुभाग-4 के
उक्त संदर्भित शासनादेश दिनांक
6.9.2003 के क्रम में अवगत
कराना है कि विशेष
सचिव, नियुक्त एवं कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र
संख्या-47/का-2/2004-20/01/91, दिनांक
15.1.2004
द्वारा कार्मिक विभाग ने सभी प्रकार
की भर्तियों पर उनके पूर्व पत्र दिनांक
29.8.2003
द्वारा लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त
कर दिया है।
3- विशेष सचिव नियुक्त एवं कार्मिक
विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के उक्त संदर्भित पत्र
दिनांक 15.1.2004 की छाया प्रति संलग्न कर आपको प्रेषित करते हुए अनुरोध है कि
कार्मिक विभाग के उक्त पत्र दिनांक
15.1.2004 में निहित निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में नगर विकास अनुभाग-4 के
पत्र दिनांक 6.9.2003
द्वारा सभी प्रकार की भर्तियों पर लगाये गये
प्रतिबन्ध को समाप्त समझा जाय।
4- यह स्पष्ट किया जाता है कि उपरोक्त प्रतिबंध समाप्ति
सफाई कर्मियों की भर्ती के
संबंध में लागू नहीं होगा,
क्योंकि सफाई कर्मियों की
भर्ती
संविदा
के आधार पर किये जाने का
निर्णय मा. मंत्रिमण्डल
द्वारा पूर्व में लिया जा चुका है और उस
निर्णय के अनुसार उपलब्ध
रिक्तियों के अतिरिक्त बढ़े हुए क्षेत्र
आदि की आवश्यकताओं को
दृष्टिगत
रखते हुए कुल पदों पर
संविदा द्वारा नियुक्ति की व्यवस्था की गयी है।
कृपया अपने अधीनस्थों को तदनुसार
निर्देशित करने को काष्ट करें।
संलग्नक: यथोक्त।
भवदीय
(श्रीप्रकाश
सिंह)
विशेष सचिव
|